बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। ढोकवा गांव में नशे में धुत एक पिकअप चालक ने सड़क पर सो रहे 13 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना कैसे हुई?
रात करीब 10 बजे सोनू कुमार नाम के पिकअप चालक का एक बाइक सवार से झगड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू को बाइक सवार ने थप्पड़ मारा था, जिससे वह गुस्से में आ गया। सोनू वहां से चला गया और कुछ देर बाद लौटकर उसने गुस्से में पिकअप गाड़ी सड़क पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी।
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में ज्योतिष ठाकुर, संयुक्ता देवी, अमरदीप कुमार (6 साल), मनीष (11 साल), और अखिलेश (11 साल) शामिल हैं।
सभी मृतक ढोकवा गांव के रहने वाले थे।
घायल 8 लोगों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना को अंजाम देकर सोनू मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह साफ नहीं हो पाया है कि सोनू उसी गांव का है या किसी अन्य गांव का। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।