छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के दरभा इलाके में आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह हादसा चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच हुआ, जहां एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में करीब 45 लोग सवार थे, जो स्थानीय बाजार से लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पास में स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।