मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को ‘रामायण’ जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया। यह बयान तब आया जब सोनाक्षी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के एक एपिसोड में रामायण से जुड़े सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई थीं। अब सोनाक्षी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है।
मुकेश खन्ना का बयान
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था, “लोग यह देखकर हैरान थे कि सोनाक्षी को रामायण से जुड़ा सवाल नहीं आता था। लेकिन यह उसकी गलती नहीं है। असल में यह उसके पिता की गलती है कि उन्होंने अपनी बेटी को यह नहीं सिखाया।”
सोनाक्षी का मुकेश खन्ना पर पलटवार
सोनाक्षी ने मुकेश के इस बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा, “मैंने हाल ही में आपका बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने ‘रामायण’ से जुड़ा सवाल नहीं पहचाना। लेकिन क्या आप यह भूल गए कि उस दिन हॉट सीट पर दो और महिलाएं भी थीं, जो उस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं? फिर भी, आप सिर्फ मेरा ही नाम बार-बार लेते हैं।”
सोनाक्षी ने क्यों कहा यह अतीत की बात हो चुकी है
सोनाक्षी ने आगे कहा, “आप मेरी और मेरे परिवार की आलोचना करना बंद करें, क्योंकि यह अब अतीत की बात हो चुकी है। अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझमें डाले गए संस्कारों पर कुछ कहने का मन बनाएं, तो कृपया ध्यान रखें कि उन्हीं संस्कारों की वजह से मैंने जो भी कहा, वह बहुत सम्मान के साथ कहा है।”
सोनाक्षी का साफ़ बयान
सोनाक्षी ने इस पूरे विवाद को एक साधारण मानवीय भूल बताते हुए कहा, “यह सिर्फ एक गलती थी, जिसे समय के साथ भुला दिया जाना चाहिए।”