अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने संतान प्राप्ति के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया और जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सरगुजा जिले के छिंदकालो गांव की है, जहां युवक ने एक अनोखी और खतरनाक विधि अपनाई।
जानकारी के अनुसार, युवक की इच्छा थी कि वह पिता बने, और इसके लिए उसने जिंदा मुर्गा निगलने का कदम उठाया। लेकिन मुर्गा उसके गले में फंस गया, जिससे उसकी सांस रुक गई और युवक की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में फंसा मुर्गा मिला
मृतक के परिजन उसे अंबिकापुर अस्पताल लेकर पहुंचे और शुरू में बताया कि युवक की मौत गिरने से हुई है। लेकिन जब पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टरों ने युवक के गले में मुर्गा फंसा हुआ पाया। डॉक्टरों के मुताबिक, गले में मुर्गा फंसने के कारण युवक की सांस रुक गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह पहला मामला था, जब डॉक्टरों ने इस तरह की घटना देखी, जबकि उन्होंने अब तक लगभग 15 हजार पोस्टमार्टम किए हैं। यह घटना अंधविश्वास के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है।