फिल्म ‘रामायण’, जो नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही है, काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। सबसे ज्यादा ध्यान हनुमान के किरदार पर था, और अब सनी देओल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह हनुमान की भूमिका में दिखेंगे।
सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह फिल्म ‘रामायण’ का हिस्सा बनकर खुश हैं और इस परियोजना को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म एक बड़ी बजट वाली फिल्म होगी, जैसे हॉलीवुड की ‘अवतार’ और ‘प्लेनेट ऑफ द एप्स’। सनी ने निर्देशक की ओर से दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों की सराहना की और फिल्म की शूटिंग को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया।
‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। इस फिल्म में ‘KGF’ स्टार यश रावण की भूमिका में होंगे, और साउथ स्टार विजय सेतुपति विभीषण का किरदार निभाएंगे।