Kerala Accident:केरल के अलपुझा जिले में सोमवार रात एक भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें पांच मेडिकल छात्रों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार शेवरले टवेरा कार केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की बस से टकरा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टवेरा कार ने पहले एक वाहन को ओवरटेक किया और फिर अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार बेकाबू हो गई और बस से टकरा गई।
इस हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इसमें सात मेडिकल स्टूडेंट्स सवार थे, जो वंदनम मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र थे। तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने मदद की और कार की बॉडी काटकर फंसे हुए छात्रों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में कार के टुकड़े बिखरे हुए थे, जबकि बस का बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया था। बस में सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने इस घटना को बेहद दुखद करार दिया है।