रायपुर: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है! रेलवे बोर्ड ने गया से लोकमान्य तिलक (एलटीटी) के बीच एक नई नियमित ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और नागपुर होते हुए गुजरेगी, जिससे इन रास्तों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
हर बुधवार को गया से शाम 7 बजे ट्रेन रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 5:50 बजे मुंबई के एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, लोकमान्य तिलक से यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी। खास बात यह है कि यह जोड़ी गई ट्रेन सिर्फ किसी खास समय के लिए नहीं, बल्कि नियमित रूप से चलेगी।
गया के लिए सीधी ट्रेन न होने से अब तक पिंडदान और अन्य धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले लोगों को मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दीपावली से ठीक पहले इस नई सौगात ने यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।