भारत के शेर वर्ल्ड कप में किस तरह की खास जर्सी पहनने वाली है?इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जर्सी में कुछ अलग है बदलाव.
भारतीय टीम Asia Cup 2023 में व्यस्त है, इसके बाद अब कुछ ही दिनों में उन्हें वर्ल्ड कप भी खेलना है. पिछले 10 साल से भारत ICC ट्रॉफी जितने में असफल रहा,इस बार उम्मीद है की भारत ट्रॉफी अपने नाम ही करेगा।
इसी Asia Cup और World Cup के उत्सुकता भरे पल के बीच,भारतीय टीम की नई जर्सी सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है, जिसमे कुछ अलग ही बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं india team की नई जर्सी में क्या है खास..
सोशल मीडिया पर Team India World Cup Jersey की जो फोटो वायरल हुई है,उसमे BCCI का लोगो नजर आ रहा है. साथ ही उसके ऊपर दो स्टार भी बने हुए हैं.
हालांकि अभी तक वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियली टीम इंडिया की जर्सी रिलीज़ नहीं की गई है, लेकिन जर्सी की कुछ झलक वायरल हो गई है.इसपर फैंस के सवाल हैं कि जर्सी में दो स्टार क्यों बना हुआ हैं, क्योंकि भारतीय टीम अभी Asia Cup 2023 में जो जर्सी पहनकर खेल रही उसमें 3 स्टार बने हुए हैं.
दरअसल, ऐसा इस कारण क्योंकि भारत ने 50 ओवर के वन डे वर्ल्ड कप में अब तक दो ही बार ये खिताब अपने नाम किया है. एक तो 1983 में और दूसरा 2011 में, यही जितने का रिकॉर्ड है जो ये दो स्टार दर्शाते हैं, अभी जो Asia Cup में टीम इंडिया की जर्सी है उसमे तीसरा स्टार टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से जुड़ा हुआ है।
इस बार one day World 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. जो की 5 अक्टूबर से शुरू होगा, भारत 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगा. क्वार्टर फाइनल से पहले भारत को कुल 9 लीग मैच खेलने पड़ेंगे,पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, वहीं टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी भिड़ेगी।