रायपुर: 1992 बैच के IPS पवन देव को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर पदोन्नति दी गई है। गृह विभाग ने आज इसका आदेश जारी किया। फिलहाल, पवन देव पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख हैं, और उनकी पदोन्नति का लाभ 2 जुलाई 2024 से मिलेगा।
जून के अंत में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति पर विचार किया गया। इसमें 1992 बैच के अरुण देव गौतम, पवन देव, और 1994 बैच के हिमांशु गुप्ता के नाम सामने आए। अरुण गौतम और हिमांशु गुप्ता को पदोन्नति दे दी गई, लेकिन पवन देव के खिलाफ एक मामले की जांच के कारण उनका नाम रोक दिया गया। हालांकि, वरिष्ठता के अनुसार पवन देव अरुण गौतम से ऊपर हैं।
वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो रहा है और नए डीजीपी की खोज जारी है। पवन देव को वरिष्ठता के आधार पर इस पद के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। पवन देव ने 1993 में आईपीएस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक सेवा बिलासपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस और मस्तूरी थाना प्रभारी के रूप में की। इसके बाद, वे बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक रहे। इसके अलावा, उन्होंने लोक अभियोजन के संचालक और पुलिस भर्ती चयन का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है। साथ ही, वे आईजी सीआईडी के पद पर भी रह चुके हैं।