छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दुखद और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रूद्री में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में, नौवीं क्लास के एक 15 वर्षीय छात्र, समीर साहू, ने स्कूल के शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही इस घटना का पता चला, स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में समीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि समीर ने अपनी मां की साड़ी से फांसी लगाई थी।
समीर भोयाना गांव का रहने वाला था। वह रोज की तरह सुबह समय पर अपनी साइकिल से स्कूल आया था, लेकिन क्लास में नहीं गया। जब हाजिरी ली जा रही थी, तो वह अनुपस्थित था, लेकिन किसी ने शुरुआत में इस पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद, एक शिक्षक जब शौचालय गए, तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। जब दोबारा कोशिश की गई और दरवाजा फिर भी बंद मिला, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत अन्य स्टाफ को बुलाया, और प्राचार्य रामकुमार साहू भी मौके पर पहुंचे। स्टाफ की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, और तब पता चला कि समीर ने फांसी लगा ली थी। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया गया। पुलिस ने आकर समीर के शव को फंदे से नीचे उतारा और जांच शुरू की।
प्राचार्य के मुताबिक, समीर ने इसी साल नौवीं कक्षा में एडमिशन लिया था। वह अक्सर चुपचाप रहता था और क्लास में किसी से बात नहीं करता था। लंच के समय भी वह अकेला बैठकर खाना खाता था और किसी से दोस्ती करने में हिचकिचाता था। फिलहाल, समीर ने फांसी क्यों लगाई, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।