Kaun Banega Crorepati के नए प्रोमो वीडियो ने दर्शकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है. प्रोमो में KBC के दो कंटेस्टेंट्स की जर्नी दिखाई गई है. इसमें दिखाई दे रहा है की दोनों कंटेस्टेंट पहले ही एपिसोड में 15वें सवाल तक पहुंच चुके हैं. वे अब धन अमृत का द्वार भी खोलने जा रहे हैं. गेम के इस पढ़ाव पर आकर क्या ये दोनों सही जवाब दे पाएंगे?
इंडिया की सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC season14) का रविवार के दिन धमाकेदार आगाज हुआ. इस बार के 14वें सीजन में एक नया पड़ाव भी जोड़ा गया है. अपकमिंग एपिसोड में देखा जा सकता है की धन अमृत का द्वार खुलने ही वाला है. जिसका मतलब पहली बार अब 75 लाख का सवाल दोनो ही कंटेस्टेंट्स के सामने होगा. इस सवाल का यदि वे सही जवाब देंगे तो 75 लाख जीतेंगे, अगर जवाब सही नही हुआ तो सीधे 3 लाख 20 हजार रुपए पर पहुंच जाएंगे.
KBC2022: खुलेंगे धन अमृत के द्वार
इस पॉपुलर शो के नए प्रोमो सामने आए हैं जिनमें दोनो ही कंटेस्टेंट्स के बारे में दिखाया गया है. उनमें से एक हैं प्रोफेसर धुलीचंद अग्रवाल जो की छत्तीसगढ़ से हैं और दूसरी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति दागा. दोनों ही प्रतिभागी पहले ही एपिसोड में 15वें सवाल तक पहुंच गए हैं. अब वे धन अमृत का द्वार खोलने वाले हैं. दोनों ही प्रतिभागी ने अपने कुशल ज्ञान का परिचय देते हुए सभी 14 मुश्किल सवालों के जवाब देकर इतना आगे पहुंच चुके हैं. गेम के इस पढ़ाव पर आकर क्या ये दोनों प्रतिभागी सही जवाब दे पाएंगे? इसका जवाब जानने के लिए बस आपको कुछ ही घंटों का और इंतजार करना होगा.
KBC season14 : केबीसी के लिए की 21 सालों तक तपस्या, क्या अब पूरी होगी कामना?
छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रोफेसर धुलीचंद अग्रवाल क्विज शो में आने के लिए काफी लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि केबीसी के इस मंच पर आना उनकी 21 साल की साधना ही है जो की अब पूरा होने वाला है. उन्होंने बताया की केबीसी को उन्होंने कभी खेला नहीं बल्कि जिया है. गेम शो के प्रति ऐसा जुनून देखकर अमिताभ बच्चन भी बड़े इंप्रेस दिखे. प्रोफेसर धुलीचंद अपनी 3 लाइफ लाइन का उपयोग करते हुए 50 लाख जीत चुके हैं. जिसके बाद अब वे धन अमृत के लिए 15वें सवाल पर पहुंच चुके हैं.