Virat Kohli 71th centuries |
बड़े लंबे अंतराल के बाद आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली अपना 71वां शतक जड़ ही दिया और करीब तीन साल के आए रनों के सूखे को खत्म किया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली 2019 से ही अपने अगले शतक के इंतज़ार में थे. एशिया कप-2022 में भारत अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है ऐसे में इंडिया टीम अपना आखिरी मैच खेलने उतरा है जिसमे विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 122 रन बनाए.
Virat Kohli Century: बड़े लंबे अंतराल के बाद आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अपना 71वां शतक जड़ ही दिया. Asia Cup 2022 का आखरी मैच इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है जिसमे विराट ने यह कारनामा कर दिखाया है, करीब 3 साल से अपने फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने दिनो बाद कोई शतक जड़ा है.
वही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का यह पहला ही शतक है. विराट ने अपनी इस आतिशी पारी में कुल 61 बॉल पर कुल 122 रन बनाए. जिसमे उनके 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रन मशीन ने 200 के स्ट्राइक रेट से अफगानिस्तान के खिलाफ कहर ढाया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के शतक:
वनडे में – 43
टेस्ट क्रिकेट में – 27
टी-20 में – 1
Virat के बल्ले से कब निकला था आखिरी शतक
किंग विराट कोहली के बल्ले से आखिरी बार शतक करीब 1020 दिन पहले निकला था. याने कि करीब 2 साल 9 महीने और 16 दिनो बाद विराट कोहली ने रनों का सूखा खत्म किया. उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 में (यह टेस्ट मैच 22 नवंबर को ही शुरू हुआ था) को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता में आया था, जो की एक टेस्ट मैच में शतक था. तब से ही विराट कोहली को अपनी अगली सेंचुरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
83 पारियों के बाद गरजा Virat Kohli का बल्ला
70वें शतक से 71वें शतक तक पहुंचने के लिए विराट ने कई मुश्किलों का सामना करते हुए 83 इंटरनेशनल पारियां खेलीं. और अब 84वीं पारी में अपना शतक जड़ा और लोगो को वही किंग कोहली देखने को मिला जिसके लिए सभी तरस रहे थे . 73 मैच की 84 पारियों में विराट ने कुल 2830 रन बनाए है, उनके औसत की अगर बात करे तो 37.73 का रहा. इस अंतराल विराट ने 26 अर्धशतक जड़े और फिर अब यह पहला शतक आया है जिससे उन्हें थोड़ी बहुत संतुष्टि जरूर मिली होगी. इस बीच विराट 9 बार ज़ीरो रन पर भी आउट हुए.
विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे क्रिकेटर
विराट कोहली के इसी पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने. अब उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन पूरे हो गए हैं, साथ ही अब वे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बनाने के मामले में दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं, अब उनसे आगे सिर्फ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं.