richa ali wedding card |
कपल की शादी का वेडिंग कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो सबसे हटकर है.
कुछ ही दिनों बाद अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी होने वाली है जो की इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी का अनोखा वेडिंग कार्ड अब वायरल हो रहा है, जो दूसरे वेडिंग कार्ड से काफी हटकर है. जैसे कपल हैं कुछ इसी तरह का भी उनका वेडिंग कार्ड थोड़ा अनोखा होगा, इस बात का अंदाजा लगभग सभी लोगो ने लगा लिया था. अब उनकी वेडिंग कार्ड की फोटो भी सामने आ। चुकी है. वेडिंग कार्ड में देखा जा सकता है की इसमें कुछ पुराने जमाने के रोमांस की झलक भी नजर आ रही है. ये तो सभी को पता ही है की दोनों ही अभिनेता कितने मजाकिया हैं साथ ही उनको एक यूनिक सा सौंदर्य बोध भी है.
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके एक झलक से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पूरे वेडिंग कार्ड को कितने दिलचस्प और इनोवेटिव तरीके से तैयार किया गया है. ये वेडिंग कार्ड इन्वाइट रेट्रो थीम पर तैयार किया गया है. ऋचा और अली के एक दोस्त के द्वारा उनके इस वेडिंग कार्ड को तैयार किया गया है. कार्ड में देख सकते है की डिज़ाइनर ने दोनो कपल के चेहरे को एक पॉप आर्ट डिजाइन में स्केच किया है. वेडिंग कार्ड में माचिस की डिब्बी के जैसा 90 के दशक का एक रेट्रो फील दिख रहा है. इसमें ऊपर की ओर ‘कपल मैचेज’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. कार्ड में ऋचा और अली को पारंपरिक परिधान पहने हुए एक साइकिल की सवारी करते देखा जा सकता है
मिली जानकारी अनुसार, ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों ही एक्टर अपने इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं. कुछ सोर्सेज की मानें तो ऋचा की शादी के गहने को एक 175 साल पुराने बीकानेर के ज्वैलर परिवार के द्वारा तैयार किया जा रहा है.