koffee with karan gauri khan in Hindi
गौरी खान अभी हालही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बेटी सुहाना को डेटिंग के बारे में सलाह देते हुए नजर आई थीं, जिसके बाद अब करन ने गौरी खान को आर्यन के लिए भी कुछ सलाह देने को कहा। जिसपर गौरी अपने बेटे से कहती हैं कि तुम चाहें जितनी भी लड़िकयों को डेट करो
करण जौहर का शो हर बार लोगो के लिए कुछ चटपटा कंटेंट लेकर आता है, जिसमे कुछ खबरे सभी को हैरान कर जाती है तो कुछ बवाल , इन दिनों दर्शकों के द्वारा इस शो को बेहद पसंद किया जा रहा है. वहीं इस बार का एपिसोड अन्य एपिसोड्स पर थोड़ा भारी पड़ सकता क्योंकि इस बार किंग खान की वाइफ गौरी खान जो शो का हिस्सा बनने वाली हैं. गौरी खान करण जौहर के शो में पूरे 17 सालों के बाद शो का हिस्सा बनने जा रही है.
बीते दिनों ही वह अपनी बेटी सुहाना खान को डेटिंग को लेकर कुछ सलाह देती हुई नजर आई थीं, जिसके बाद अब गौरी खान अपने बेटे को भी सलाह दे रही हैं. जी हां दोस्तों गौरी खान के द्वारा दी गई ये सलाह सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सभी फैन्स भी उनकी ऐसी एडवाइज़ को सुन दंग रह गए हैं.
दरअसल हाल ही में करण ने अपने शो कॉफी विद करण में गौरी खान को बेटी के बाद अब बेटे आर्यन के लिए भी डेटिंग को लेकर कुछ सलाह देने को कहा है. जिसमें गौरी अपने बेटे से कहती हैं. की तुम चाहें जितनी भी लड़िकयों को डेट करो, किंतु तभी तक,जब-तक की आप शादी करने का निर्णय नहीं कर लेते हैं. और जब शादी हो जाए तो उसके बाद ये सब फुल स्टॉप.
गौरी और शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं. सुहाना, आर्यन तथा अबराम ये तीनो ही starkids काफी फेमस हैं.आर्यन खान जहां एक फिल्म मेकर बनने की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं इनकी बेटी सुहाना जोया अख्तर की फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली हैं. सभी फैन्स बड़ी बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. आपको बतादें की इस फिल्म में कुछ अन्य starkids भी नजर आएंगे, जिसमे बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर साथ ही बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी फिल्म का हिस्सा हैं.