Ranveer Singh emotional |
हम सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह हमेशा अपनी मौज में हसी खुशी से रहने वाला व्यक्ति है, लेकिन जब रणवीर सिंह भावुक हुए तो उन्हें देख उनके सभी प्रशंसक भी इमोशनल हो गए.
Filmfare इंवेंट के दौरान जब अभिनेता रणवीर सिंह स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे,तो वहां उनके पैरेंट्स भी मौजूद रहे, इसी समय एक्टर अपने बीते दिनों को याद कर थोड़े इमोशनल हो गए.
बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक अभिनेता में से एक रणवीर सिंह, इन दिनों Filmfare awards show अटेंड करने के लिए दुबई पहुंचे हैं, जहां से उनका एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह हुए इमोशनल (actors Ranvir Singh emotional moment)
सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह हमेशा अपनी मौज में हसी खुशी से रहने वाला व्यक्ति है, लेकिन जब रणवीर सिंह भावुक हुए तो उन्हें देख उनके सभी प्रशंसक भी इमोशनल हो गए.
Filmfare इंवेंट के दौरान जब अभिनेता रणवीर सिंह स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे,तो वहां उनके पैरेंट्स भी मौजूद रहे, इसी समय एक्टर अपने बीते दिनों को याद कर थोड़े इमोशनल हो गए.
रणवीर सिंह कहते हुए नजर आते हैं कि,पापा आपको याद है 12 साल पहले जब मैं कोशिश कर रहा था, मैं अपना पोर्टफोलियो बनाना चाह रहा था,जिसका खर्चा था 50 हजार रुपए,मैंने कहा ये तो काफी महंगा है,तब आपने कहा की फिक्र मत कर तेरा बाप यहां बैठा है.
साथ ही रणवीर सिंह ने अपनी मां से भी कहा कि आपको याद है ना, कैसे छोटे वाले घर में मैं कितना खराब ऑडिशन देता था.
यूजर ने दिया रिएक्शन
रणवीर सिंह का ये इमोशनल वीडियो देख सभी सोशल मीडिया यूजर के मिक्स रिएक्शन मिल रहें हैं,
कोई अपने पसंदीदा स्टार्स को भावुक होता देख खुद भी भावुक हो रहा है,तो कोई बोल रहा घर की लक्ष्मी यानी दीपिका पादुकोण का जिक्र क्यों नहीं किया.
कुछ लोग अपने फेवरेट एक्टर का हौसला बढ़ाते हुए भी नजर आए.