Bollywood की क्वीन कहे जाने वाली बेबाक ऐक्ट्रेस Kangana Ranaut का आज birthday है, जानते हैं एक्ट्रेस का फिल्मी सफ़र कैसा रहा।
Bollywood एक्ट्रेस Kangana Ranaut का जन्म 23 मार्च 1987 में हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था। आज Kangana Ranaut bollywood की क्वीन कहीं जाती है।
Kangana Ranaut को डॉक्टर बनना चाहते थे उनके पिता।
Kangana Ranaut की फैमली में उनके बहन रंगोली और एक भाई अक्षत है बचपन में Kangana Ranaut को उनके पिता डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन Kangana Ranaut को फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए पिता से लड़कर मुम्बई आ गई और bollywood की क्वीन बन गई।
2006 मे Kangana Ranaut ने किया bollywood डेब्यू।
2006 मे Kangana Ranaut ने अपना bollywood डेब्यु फ़िल्म “गैंगस्टर”से किया जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ काम किया इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को डेब्यु फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला।
22 की उम्र में ही जीत लिया राष्ट्रीय पुरुस्कार।
Kangana Ranaut को फ़िल्म “फैशन” के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला जब वो 22 साल की थीं। एक्टिंग के साथ ही Kangana Ranaut निर्देशन और निर्माता भी है और कई फिल्मों का निर्माण भी किया है।
Kangana Ranaut की फिल्मे।
Kangana Ranaut ने “क्वीन”,”तनु वेड्स मनु” जैसी कई फिल्मों में काम किया है। bollywood इंडस्ट्री में कंगना रनौत अपनी बेबाक बयान के लिए भी जानी जाती हैं।