Ipl 2024 शुरुआत से पहले ही Virat Kohli ने अपने सभी फैंस से एक गुजारिश की है,आइए जानते हैं क्रिकेटर ने क्या कहा…
दरअसल, RCB फ्रेंचाइजी की महिला टीम के द्वारा वुमेंस प्रीमियर लीग(WPL 2024) की ट्रॉफी जीतने पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
इसमें महिला टीम को सम्मानित करने के बाद टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई और फिर जब बोलने की बारी Virat Kohli की आई तो उन्होंने लंबे समय बाद अपनी वापसी को लेकर कहा, फिर से वापस आना बढ़िया लग रहा है।
फिर जब होस्ट ने उनसे पूछा कि किंग कोहली को कैसा लग रहा है?तो सभी फैंस जोर-जोर से उत्साह से चिल्लाने लगे। जिसके कारण कोहली को थोड़ी देर रुकना भी पड़ा। तो इसपर विराट ने फैंस से कहा कि आप शांत होंगे तो मैं बोल पाऊंगा।
उन्होंने आगे कहा दोस्तों आज रात हमें चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई के लिए निकलना है।इस कारण हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। पहले तो मैं ये बात आप सबसे कह दूं कि आप सब मुझे ये नाम (किंग) से बुलाना बंद करदें।
फाफ से भी मैं यही कह रहा था कि मेरे लिए यह बेहद शर्मनाक है जब मुझे हर साल आप इस नाम से पुकारते हैं, बस विराट बोले। अब से सब मेरे लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे।”