मशहूर कॉमेडियन डॉ गुलाटी’( सुनील ग्रोवर) आलू-प्याज बेचते हुए दिख रहे हैं, जिसे देख सभी फैंस बोले- कही कपिल शर्मा का शो छोड़ने का तो परिणाम नहीं,
आप सभी ने ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’… का ये नाम तो जरूर सुना ही होगा. पॉपुलर कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma show’ में डॉ. गुलाटी बन सुनील ग्रोवर ने खूब प्रसिद्धि प्राप्त की है.
इन दिनों सुनील आम लोगो के बीच जमीन से जुड़े हुए काम करते हुए फोटोज सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें फेंस का खूब प्यार भी मिल रहा हैं. इससे पहले सुनील ग्रोवर को बाइक पर दूध बेचते हुए देखा गया अब वह आलू-प्याज का मार्केट लगाए हुए नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार (20 जनवरी) को सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, इस तस्वीर में सुनील सब्जी बेचने वाले की तरह बैठे हुए हैं.
उनके सामने आलू और प्याज का ढेर लगा हैं. सुनील लाचार सब्जी वाले के जैसे बैठे दिख रहे हैं, ठीक उसी प्रकार जैसे किसी की सब्जीवाले का सुबह से कोई बोहनी भी न हुई हो.
डॉ.गुलाटी बेच रहे आलू प्याज
इस तस्वीर के कैप्शन में सुनील ने लिखा है, ‘अपनी अटरिया’. अब सुनील के प्रशंसक तस्वीर पर कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा कि, ‘ भैया जी एक किलो आलू, एक किलो प्याज तथा धनिया मिर्च भी फ्री में दे देना प्लीज’.
वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट कर पूछा, क्या भाव दिए प्याज भाईसाहब’
एक यूजर ने तो एक्टर को ‘कपिल शर्मा शो में फिर से कम करने की सलाह तक दे डाली.