World cup final 2023 में मिला हार का दर्द अभी भी कोई भारतीय नही भुला है,इसी बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर Mohammad Kaif ने भी ये खुलासा किया है की आखिर फाइनल में द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से कहां पर गलती हो गई।
one day world cup 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन एकदम लाजवाब रहा था, लेकिन फाइनल में टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार मिली।
ODI World Cup 2023 का फाइनल कई सालों तक सबके जेहन में रहेगा। भारतीय टीम ने लगातार 11 गेम जीते थे जिसमे विराट और रोहित मानों जय वीरू की तरह विरोधी टीमों पर बरस पड़ते थे।लेकिन फाइनल में टीम हार गई।
पिच को लेकर Mohammad Kaif का बड़ा खुलासा
फाइनल मैच के लिए तैयार की गई पिच के बारे में Mohammad Kaif ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए, जिस कारण से क्यूरेटर की भूमिका और घरेलू टीम का लाभ मिलने जैसी बहस फिर से शुरू हो गई।
भारत टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन हार मिलने से सभी फैंस और खिलाड़ियों को काफी निराशा हुई थी क्योंकि एक ऐसी पिच पर फाइनल मुकबला हुआ था जिसकी कड़ी आलोचना हुई गई थी।
बहुत से लोगों का मानना था कि यह पिच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क जैसे बॉलर के लिए काफी अनुकूल थी।
हालही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में Mohammad Kaif ने अहमदाबाद की पिच को लेकर बात की,जिसमे उन्होंने बताया कि वहां पर मैं तीन दिन के लिए था और इन तीनों दिन में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शाम के वक्त आते और पिच का मुआयना कर चले जाते थे।
ऐसा तीन दिन लगातार हुआ और मैंने पिच का रिंग परिवर्तन होते देखा। ऑस्ट्रेलिया के पास में तेज गेंदबाज कमिंस हैं स्टार्क हैं तो इन्हे स्लो पिच देने की आवश्यकता थी, लेकिन हमसे वही गलती हो गई।
टीम इंडिया ने सौ फीसदी वहां पर गलती करी और चाहे लोग कितना भी कुछ बोलें की क्यूरेटर अपना काम करता है, हम कुछ भी नहीं बोलते ये पूरी तरह से बकवास है। कैफ का मानना था कि मैंने पिच के रंग को बदलते हुए जब देखा तो यह रोहित और द्रविड़ नहीं देख पाए थे।