भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने अपने चुनाव न लड़ने वाले फैसले पर यू टर्न लेते हुए ये ऐलान कर दिया है की अब वे चुनाव लडने वाले हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी…
पश्चिम बंगाल की आसनसोल वाली सीट से चुनाव लडने से मना करने के बाद अब भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने यू टर्न लेते हुए ये बयान दिया है की वे चुनाव जरूर लड़ेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पवन सिंह ने कहा कि,’मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.’
दरअसल, हालही में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बीजेपी के ओर से 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी हुई थी. इसमें भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था।
हालांकि, टिकट मिलने के 24 घंटे के अंतराल में ही अभिनेता ने आसनसोल क्षेत्र से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. बता दें कि वर्तमान समय में आसनसोल सीट से दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) टीएमसी के सांसद हैं.
Pawan Singh चुनाव लड़ने से इनकार के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) से मिले थे. मीटिंग के बाद उन्होंने ये बयान दिया था कि जैसा भी निष्कर्ष निकलेगा, समय आने पर आपको जानकारी दे दी जाएगी. तब जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वे किसी और सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो इसपर Pawan Singh ने कहा था कि जो भी होगा, अच्छा ही होगा.