आतंकियों से जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान साल 2017 में कमांडो ज्योति प्रकाश देश के लिए बलिदान हो गए।
Shaheed Jyoti prakash पर तीन बहनों के शादी की जिम्मेदारी थी. हालही में जब Shaheed Jyoti prakash के बहन की शादी हुई तब उसके 16 गरुड़ कमांडो दोस्त बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंच गए.जिसके बाद अब यह शादी चर्चा में है.
दरअसल, आतंकियों से जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान साल 2017 में कमांडो ज्योति प्रकाश देश के लिए बलिदान हो गए, बहन की शादी में भाई की कमी महसूस न हो इसके लिए 16 गरुड़ कमांडो अपने साथी Shaheed Jyoti prakash के बहन की शादी में भाई बनकर पहुंचे।.
Rohtas के बिक्रमगंज के आनंद नगर में हो रही एक एक आम शादी उस वक्त खास बन गई, जब उसमें भारतीय वायु सेना के 16 गरुड़ कमांडो शामिल हो गए. सभी कमांडो Jyoti Prakash की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे थे।
वरमाला के स्टेज तक दुल्हन को हथेली में उठाकर पहुंचाया
अशोकचक्र विजेता गरुड़ कमांडो Jyoti Prakash की छोटी बहन की शादी में एक बड़े भाई की तरह ही इन गरुड़ कमांडों भाइयों ने बहन को अपनी हथेली में उठाकर वरमाला के स्टेज तक पहुंचाया. ज्योति प्रकाश भाइयों में सिर्फ वही था. जिसपर उनकी तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी.
गरुड़ कमांडो दोस्तों ने भाई की कमी की पूरी
Shaheed Jyoti prakash के दोस्तों ने भाई का फर्ज बखूबी निभाया. बहन की शादी में भाई की कमी न खेल इसके लिए वे सब एक बड़े भाई की तरह मौजूद रहे.
कुछ ऐसा ही साल 2019 में भी हुआ था जब इससे पहले 11 गरुड़ कमांडो साथी शहीद की दूसरी बहन की शादी में पहुंचे थे, ऐसे ही हथेलियों पर उठाकर दूसरी बहन को भी उन्होंने वरमाला के स्टेज तक पहुचाया था।
बहन है Bihar Police में सब इंस्पेक्टर
बता दें कि Bihar Police में Shaheed Jyoti prakash की बहन सुनीता कुमारी एक सब इंस्पेक्टर है. जिसकी बक्सर के धनसोई के निवासी इंस्पेक्टर राहुल कुमार के साथ शादी हुई है. गरुड़ कमांडो के सभी साथियों ने अपने शहीद दोस्त के बहन की शादी में बढ़ चढ़कर भाग लिया और भाई का फर्ज पूरे दिल से निभाया।