Bollywood एक्टर Shahid Kapoor ने 25 फ़रवरी को अपना 42nd birthday मनाया उनकी पत्नी Mira Rajput ने एक दिन बाद Shahid Kapoor को पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी।
Shahid Kapoor Birthday.
एक्टर Shahid Kapoor ने अपनी पत्नी Mira Rajput और दोनो बच्चो के साथ 25 फ़रवरी को अपना 42nd birthday मनाया है। Mira Rajput ने birthday के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर Shahid Kapoor संग फोटो साझा कर birthday की बधाई दी है।
Mira Rajput ने लिखा Shahid Kapoor के लिया प्यारा नोट।
Mira Rajput ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा है,”मेरे सूरज और चांद को जन्मदिन की शुभकामनाए। सुंदर मीन राशि का सूर्य और पूर्ण कन्या राशि का चन्द्रमा। ब्रम्हांड आपसे चमकता है”। फोटो मे कपल बहुत ही खुश दिख रहे हैं।
Shahid Kapoor वर्क फ्रंट।
Shahid Kapoor के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर “अभी तेरे बातो मे ऐसा उलझा जिया” में नज़र आए, अब वो अपनी फ़िल्म “देवा” में नजर आएंगे।