IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए खास है, क्योंकि यदि यह मैच भारत जीत जाता है,तो वह सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर कदम भी बढ़ा देगा.
वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया जीतेगी, तो वह तीसरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने से बच सकती है.सभी खेल प्रेमियों के लिए यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच के दौरान वहां उपस्थित रहने वाले हैं.
जी हां खबर है कि 9 मार्च से शुरू हो रहे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्का उछाल सकते हैं.
हालांकि, अभी तक इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है.
भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अभी भारत दौरे पर हैं. जो कि 8 से 11 मार्च तक भारत में ही रहने वाले हैं,इसी वजह से 9 मार्च को मैच के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे.
भारत अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में भारत ने बाजी मारी, लेकिन इसके तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की थी.