न्यू मैरिड कपल Rakul Preet-jackky bhagnani चर्चा मे बनी हुई है दोनो ने 21 फ़रवरी को शादी की है और अब अयोध्या में Ramlala का आशीर्वाद लिया है।
Rakul Preet-Jackky Bhagnani की शादी
शादी की नई जोड़ी Rakul Preet Singh और jackky bhagnani 21 फ़रवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं और अपनी जिंदगी की नई शुरुवात कर रहे हैं, ऐसे में उनको अयोध्या से Ramlala का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
Rakul Preet Singh की स्टोरी।
Rakul Preet Singh और jackky bhagnani को अयोध्या Ramlala का “प्रसादम” मिला है, जिसकी तस्वीर Rakul Preet Singh ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें राम मंदिर का मॉडल, चांदी सिक्का और छोटी किताब है।
Rakul Preet Singh ने लिखा कैप्शन।
Rakul Preet Singh ने पोस्ट करते हुए लिखा कि,”हमारी शादी के बाद अयोध्या से आया “प्रसादम” मिला। इसे पाकर मै ख़ुद को मै ख़ुद को बहुत ही ज्यादा सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं, इस खुशी की तुलना नहीं की जा सकती, वाकई मे ये हमारे सफ़र की एक दैवीय शुरुवात है।”