दर्शकों की टीवी जगत की सबसे फेवरेट जोड़ी,राम-सीता एक बार फिरसे TV स्क्रीन पर साथ में दिखने वाले हैं. खबर है कि अरुण गोविल और दीपिका चिलखिया एक नए प्रोजेक्ट पर काम स्टार्ट कर चुके हैं.
रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण ने, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के रूप में सभी दर्शकों को भगवान राम और सीता के साक्षात दर्शन करा दिए थे.
भगवान राम और देवी सीता के किरदार ने अरुण-दीपिका ने घर घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.कई लोग सचमे इनके किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे,जिसकी वजह से वे उन्हें भगवान राम और सीता मानने लगे.
कई मौको पर हम सभी ने देखा है की कुछ फैन्स स्टार्स के पैर तक छूते नजर आए, काफी समय से सभी दर्शक इस पल का इंतजार कर रहे थे, की कब उन्हें ये जोड़ी साथ में काम करते हुए नजर आएगी,अब लगता है सभी का इंतजार खत्म होने वाला है.
एक्ट्रेस दीपिका ने शेयर किया BTS वीडियो
दीपिका चिखलिया ने हालही में अपने इंस्टा अकाउंट से एक रील शेयर किया है, जिसमें एक वैनिटी वैन में बैठे हुए वह एक्टर अरुण गोविल के साथ कुछ सीन्स को लेकर डिस्कस कर रही है. रील के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, “ऑन सेट…बीटीएस.”
फैंस हुए खुश दे रहे रिएक्शन
अपने फेवरेट स्टार्स को दोबारा साथ में देखने के लिए प्रशंसक बेताब हो चुके हैं, और कमेंट्स कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की, “राम सिया का वनवास पूरा हुआ”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- “वाह क्या बात है भगवान राम जी और सीता माता दोनों फिरसे एक साथ?
अब आप दोनो की कौन सी लीला है…” “Very nice आप दोनों को साथ देखकर मन गदगद हो गया.