Telugu star Mahesh Babu की बेटी sitara के नाम से कोई कर रहा cyber crime Mahesh Babu ने दर्ज़ कराई शिकायत।
तेलगु फ़िल्म स्टार Mahesh Babu ऐक्शन और डेशिंग स्टार है, उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है, महेश बाबू और Namrata Shirodkar की बेटी sitara स्टारकिड होने की वजह से उनकी भी फैन फॉलोइंग अच्छी है।
Sitara हुई cyber crime का शिकार।
जानकारी है कोई अनजान शख्स sitara के नाम से फेक अकाउंट पर sitara के फैन्स को फेक लिंक्स शेयर कर रहा है, जिसके बाद Namrata Shirodkar और Mahesh Babu ने sitara के नाम से बने अकाउंट को फेक बताया है।
Mahesh Babu ने जारी किया बयान।
Mahesh Babu ने अपने प्रोडक्शन हाउस GMB के इंस्टाग्राम अकाउंट बयान जारी करते हुए बताया है कि sitara का एक ही अकाउंट है जिसे बयान मे टैग किया गया है, इसके अलावा sitara के नाम का किसी भी अकाउंट पर भरोसा नहीं करने की बात कही है।