साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई,इसी बीच बीते दिनों एक्ट्रेस को फिल्म प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू के तीखे बोल का सामना भी करना पड़ा.
चिट्टीबाबू ने साफ शब्दों में कहा था कि, अब उनका फिल्मी करियर समाप्त हो गया है, इसी का जवाब सामंथा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए, बिना प्रोड्यूसर का नाम लिए उनपर कटाक्ष किया है ।
बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान Chittibabu ने ‘शाकुंतलम’ फिल्म को लेकर कहा था कि एक हीरोइन के तौर पर Samantha Ruth Prabhu का करियर समाप्त हो गया है। अब फिर से वह स्टारडम नहीं पा सकतीं, इसलिए उनको अब से जो भी प्रोजेक्ट्स मिले,उसे स्वीकार करना चाहिए।’
प्रोड्यूसर ने आगे कहा था कि,’भावनाएं हर बार काम नहीं आएंगी। फिल्म में यदि आपका रोल अच्छा होगा तभी लोग आपको देखेंगे। किंतु जिस प्रकार से सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बातें करती हैं, मुझे ये ताज्जुब होता है कि अब उन्होंने अपना हीरोइन का स्टारडम खो दिया है।
सामंथा ने दिया इसका जवाब
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गूगल पर एक सवाल का जवाब सर्च करते हुए पोस्ट शेयर किया है, उसमे दिख रहा है की गूगल पर एक सवाल सर्च किया गया है, ‘लोगों के कानो में बाल कैसे उग जाते हैं…’ गूगल में इसका जवाब लिखा है की शरीर में टेस्टोस्टेरोन की मात्रा ज्यादा बढ़ने से ऐसा होता है।
इसी का सामंथा ने स्क्रीनशॉट कर लिखा है #iykwim,जिसका अंग्रेजी में अर्थ है, ‘इफ यो नो व्हाट आई मीन।’ यानी ‘यदि आपको पता है कि मेरा इससे मतलब क्या है।’