फिलहाल तो आईओएस यूजर्स के लिए ये नया अपडेट आया है यानी अभी केवल आईफोन यूजर्स ही WhatsApp पर खुद से स्टीकर बना पाएंगे। यदि आईफोन आपके पास भी है तो आइए जानते है स्टीकर बनाने का तरीका…
हालही में WhatsApp ने एक नया अपडेट लॉन्च किया है,जिससे अब यूजर्स खुद ही अपना स्टीकर बनाकर यूज कर सकते हैं।
कैसे बनाए WhatsApp में खुद से स्टिकर
पहले तो WhatsApp एप को जरूर से अपडेट कर ले।
जिसके बाद किसी भी चैट को ओपन करें।
अब नीचे आपको स्टीकर का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
फिर आपको + साइन दिखने को मिलेगा। उसमे क्लिक करें।
इसके बाद आप फोन की फोटो गैलरी में पहुंच जाएंगे।
अब वह फोटो सेलेक्ट कर लें जिसका आप स्टीकर बनाना चाहते हैं।
फोटो पर क्लिक करते ही स्टीकर बनकर तैयार हो जाएगा ,जो की Whatsapp एप की स्टीकर गैलरी में शो करने लगेगा।