इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशनशिप की चर्चा खूब सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब तमन्ना का नाम क्रिकेट जगत के किंग माने जाने वाले विराट कोहली से जुड़ा था। आइए जानते हैं कि आखिर क्या हुआ था इस दौरान…
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं,हालही में एक्टर ने ये पुष्टि की थी वे डेटिंग कर रहे हैं।
हालांकि, अब तमन्ना और विजय सोशल मीडिया पर लवबर्ड्स बताए जा रहे हैं,लेकिन एक वक्त ऐसा था जब तमन्ना और क्रिकेटर विराट कोहली के रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ लिया था.
दरअसल,एक्ट्रेस और विराट ने साथ में एक एड शूट किया था इसके बाद ये कयास लगाने लगें की दोनो रिश्ते में है,चूंकि अब विराट कोहली की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2018 में दोनो रिलेशनशिप में थे।इसपर Tamannaah ने ये बात साफ कर दी थी कि डेटिंग तो काफी दूर की बात है, एड शूट के वक्त तो दोनो ने मुश्किल से चार शब्द ही कहे होंगे।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं तो बस यही उम्मीद कर रही थी कि ये बात लोगों को पता हो। हमने ऐड शूट के दौरान सिर्फ चार शब्द ही बोले होंगे। उस दिन के बाद से मैं कभी भी ना विराट से मिली और ना कोई बात की।
विराट से रिलेशनशिप पर क्या बोलीं तमन्ना भाटिया( Tamannaah-Virat Dating)
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या विराट और अनुष्का की शादी के कोई खबर या अपडेट्स उन्हें मिले थे। तो इस पर तमन्ना ने कहा कि ‘ये काफी अच्छा था, जो भी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया के जरिए समाने आईं वे बेहद सुंदर थे,दोनों ही साथ में जच रहे थे, मैं बस उनके लिए एक अच्छे और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हूं।’
लस्ट स्टोरीज 2′ से तमन्ना और विजय में बढ़ी नजदीकियां( tamanna bhatia-vijay Verma dating)
सिनेमा जगत में तमन्ना को लगभग 18 साल हो चुके हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ जब एक्ट्रेस के द्वारा ये बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया, कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
फिल्म कंपैनियन’ से बातचीत के मौके पर जब उनसे ये पूछा गया कि क्या ‘लस्ट स्टोरीज 2′ के सेट पर विजय और उनके बीच कुछ बदलाव हुए हैं।’ तब एक्ट्रेस तमन्ना ने अपने रोमांस की बात स्वीकारते हुए कहा, की’हां।’
विजय वर्मा पर क्या बोलीं तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia loves Vijay Verma)
विजय के बारे में तमन्ना ने बताया कि ‘वे एक ऐसे शख्स हैं जिनसे मैं बहुत अलग तरीके से खुद को जुड़ी हुई मेहसूस करती हूं। फेम चाहने वाली महिलाओं की यही समस्या है कि हम ये सोचने लग जाते हैं कि हमें हर चीज के लिए मेहनत करनी ही जरूरी है.
जब चीजे आसान हो तो आपको बस ये करना होता है कि आप जो है वही बने रहे, भारत में कुछ ऐसा ही होता कि एक औरत को किसी के लिए अपने जीवन में बदलाव लानी पड़ती है,वे(विजय वर्मा) एक ऐसे शख्स हैं जिनकी लिए मैं गहराई से परवाह करती हूं और हां वो मैरा हैप्पी प्लेस भी हैं।’