फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल और नामी फिल्म निर्माता Anand Pandit ने 21 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया.अपने इस खास दिन पर उन्होंने एक शानदार पार्टी भी रखी.
फिल्म जगत के कई नामी सितारे इस पार्टी का हिस्सा बने, Salman Khan, Shahrukh Khan और बिग बी Amitabh Bachchan भी Anand Pandit की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए।
उसी पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.जिसमे सलमान खान और अभिषेक बच्चन को साथ देख फैंस भी हैरान हो गए हैं. और ताज्जुब जाता रहे हैं कि ये अजूबा कैसे हो गया।
दरअसल,वीडियो में नजर आ रहा है की सलमान खान, अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन से गले मिल रहे हैं, सिर्फ यही नहीं, सलमान, अभिषेक बच्चन से गले मिलने के बाद कुछ देर बात भी करते हैं।
बहुत से यूजर इस वीडियो पर हैरानी जताते हुए कमेंट कर रहे हैं कि, इतने सालों से जो काम कोई नहीं कर पाया वो Anand Pandit ने कर दिखाया. Anand Pandit फिर से सलमान खान को और बच्चन परिवार को जोड़ने में कामयाब रहे।
बता दें, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन बिना ऐश्वर्या राय बच्चन के ही पार्टी में शामिल हुए थे. सलमान को अभिषेक से गले मिलते व उनके साथ खड़े होकर जश्न की शुरुआत होने का इंतजार करते भी देखा गया।
जबकि, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जबसे करीब आने लगे थे, तभी से उनके और बच्चन परिवार के रिश्ते में थोड़ी दरार आ गई थी.
सभी इस बात से वाकिफ हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के बाद से सलमान अक्सर बच्चन परिवार को नजरअंदाज करते दिखे हैं.
एक समय सलमान खान और ऐश्वर्या राय रिश्ते में थे,हर तरफ उनके ही प्यार के चर्चे थे, लेकिन कुछ कारणों से उनका रिश्ता खत्म हो गया. फिर विवेक ओबेरॉय से ऐश्वर्या की नजदीकियां बढ़ने लगी, लेकिन कुछ वक्त बाद वे भी अलग हो गए।
दरअसल, Vivek Oberoi ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप आरोप लगाते हुए कहा था कि एक्टर ने उनको फिल्मी करियर बर्बाद करने की धमकी दी है. जिसके बाद बहुत बवाल हुआ और ऐश्वर्या-विवेक का रिश्ता टूट गया।
इसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन करीब आए. ऐश्वर्या को अभिषेक ने प्रपोज किया और दोनों की शादी हो गई, उनकी एक प्यारी बेटी Aaradhya भी है.
दोनों की शादी के बाद से सलमान की बच्चन परिवार से दूरियां बढ़ गई थी. हर तरफ इन दिनों यही अफवाह है कि ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते में दरार आ चुकी है, हालांकि, ये खबर सच है या नही,इसकी पुष्टि नहीं हुई है।