नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन है, जहां पीएम मोदी ने बिजनेस मीट को संबोधित किया और भारत-जॉर्डन के मजबूत संबंधों पर जोर दिया।
भारत और जॉर्डन के संबंध
पीएम मोदी ने कहा कि “दुनिया में कई देशों के साथ सीमाएं और बाजार तो मिलते हैं, लेकिन भारत और जॉर्डन के रिश्ते ऐसे हैं, जहां ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसर दोनों मिलते हैं।”
जॉर्डन के राजा से चर्चा
पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने जॉर्डन के राजा के साथ बातचीत में भूगोल को अवसर और अवसर को विकास में बदलने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जॉर्डन आज एक ऐसा ब्रिज बन चुका है, जो विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और तालमेल स्थापित करने में मदद करता है।
भारतीय कंपनियों के लिए अवसर
पीएम मोदी ने भारतीय कंपनियों से कहा कि वे जॉर्डन के माध्यम से अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों के बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकती हैं। उन्होंने सभी कंपनियों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
