Suryakumar Yadav Poor Form Statement:
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, जिसके चलते फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच उनके फॉर्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह विषय और भी अहम बन जाता है। हालांकि, तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब फॉर्म को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है।
खराब फॉर्म पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने साफ शब्दों में कहा कि वह खुद को आउट ऑफ फॉर्म नहीं मानते।
उन्होंने कहा,
“मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और उन चीजों पर ध्यान दे रहा हूं, जो मेरे कंट्रोल में हैं। जब टीम को जरूरत होगी, तब रन अपने आप आएंगे। फिलहाल मैं सिर्फ रनों की तलाश में हूं, आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं।”
सूर्या ने यह भी कहा कि वह अपने प्रदर्शन को लेकर ज्यादा दबाव नहीं लेते और टीम की जीत को प्राथमिकता देते हैं। कप्तान के मुताबिक क्रिकेट में हर मैच एक नया सबक सिखाता है और यही खेल की खूबसूरती है।
सीरीज में वापसी पर कप्तान का बड़ा बयान
सीरीज में वापसी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हार के बाद टीम का रिएक्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है।
उन्होंने बताया,
“एक मैच हारने के बाद आप किस तरह वापसी करते हैं, यही असली चुनौती होती है। हमने पिछली हार से सीखा और उन्हीं चीजों पर काम किया, जो पहले हमारे लिए सफल रही थीं।”
सूर्यकुमार ने खुलासा किया कि तीसरे टी-20 से पहले गेंदबाजों के साथ खास रणनीति बनाई गई थी। ज्यादा नए प्रयोग करने के बजाय पहले से आजमाई हुई योजनाओं पर भरोसा किया गया, जिसका नतीजा टीम इंडिया की जीत के रूप में सामने आया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या का प्रदर्शन
अगर मौजूदा टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों पर नजर डालें तो:
पहले टी-20 में: 12 रन
दूसरे टी-20 में: 5 रन
तीसरे टी-20 में: 12 रन
हालांकि रन कम बने हैं, लेकिन अब फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह अपने पुराने विस्फोटक अंदाज में नजर आएंगे।
सीरीज में भारत की स्थिति
सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला टी-20 मैच 101 रन से जीता था। दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत दर्ज की। वहीं धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
अब सभी की नजरें अगले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां सूर्यकुमार यादव के पास न सिर्फ अपने फॉर्म में लौटने, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आलोचकों को करारा जवाब देने का बेहतरीन मौका होगा।
