ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने IPL 2026 को लेकर बड़ा बयान दिया है। ग्रीन ने साफ कर दिया है कि वह आगामी आईपीएल में सिर्फ बल्लेबाज नहीं, बल्कि ऑलराउंडर के रूप में गेंदबाजी भी करेंगे। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब नीलामी में उनका नाम 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ बल्लेबाज की कैटेगरी में दर्ज किया गया है।
बल्लेबाज के तौर पर लिस्ट होने से नाराज ग्रीन
कैमरून ग्रीन ने बताया कि उन्हें बल्लेबाज की श्रेणी में शामिल किया जाना एक गलती है। इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर अपने मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया। ग्रीन के मुताबिक, IPL 2026 नीलामी फॉर्म भरते समय उनके मैनेजर से गलत बॉक्स सिलेक्ट हो गया।
ग्रीन ने साफ कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और IPL 2026 में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसे फ्रेंचाइजी जरूर ध्यान में रखें।
कैमरून ग्रीन ने क्या कहा?
एशेज सीरीज खेल रहे कैमरून ग्रीन ने बयान में कहा,
“मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हूं। यह गलती मेरे मैनेजर की तरफ से हुई है। उनका इरादा मुझे बल्लेबाज के रूप में दर्ज करने का नहीं था, बस गलत बॉक्स क्लिक हो गया। यह थोड़ा मजेदार है, लेकिन सच यही है कि मैं ऑलराउंडर हूं।”
IPL 2026 नीलामी में इन टीमों की नजर
कैमरून ग्रीन ने IPL 2026 की नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा है। बल्लेबाज के रूप में दर्ज होने के कारण वह शुरुआती सेट में नीलामी के लिए आएंगे।
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी उनके पीछे जा सकती हैं। ग्रीन की ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए वह इस बार नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं।
ऐसा रहा है कैमरून ग्रीन का IPL करियर
कैमरून ग्रीन ने IPL में डेब्यू 2023 में किया था। अब तक उन्होंने 29 मुकाबले खेले हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 16 मैच
452 रन
औसत: 50.22
1 शतक, 2 अर्धशतक
6 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए
255 रन
10 विकेट
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ग्रीन का प्रदर्शन शानदार रहा है।
IPL 2026 में ऑलराउंडर के तौर पर उतरेंगे ग्रीन
कुल मिलाकर, IPL 2026 से पहले कैमरून ग्रीन का यह बयान फ्रेंचाइजियों के लिए अहम है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ बल्लेबाज नहीं, बल्कि पूरा ऑलराउंड पैकेज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीलामी में कौन-सी टीम इस स्टार खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाती है।
