कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान हुए हंगामे को लेकर सियासत तेज हो गई है। मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस को जब निराशा हाथ लगी, तो स्टेडियम में बवाल मच गया। अब इस पूरे मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
हिमंता बिस्वा सरमा ने सीधे तौर पर कहा कि “ममता बनर्जी को गिरफ्तार करो”, क्योंकि उनकी सरकार और प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ।
VIP कल्चर पर साधा निशाना
असम CM ने आरोप लगाया कि मेसी को देखने पहुंचे आम लोगों को VIP कल्चर की वजह से मौका ही नहीं मिला। अधिकारी और नेता मेसी को चारों ओर से घेरे रहे, जिससे हजारों टिकटधारी दर्शक उन्हें देख तक नहीं सके।
हिमंता बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा,
“जुबीन गर्ग की मौत के बाद गुवाहाटी की सड़कों पर तीन दिन तक करोड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। मुंबई में महिला वर्ल्ड कप फाइनल भी शांति से संपन्न हुआ, लेकिन बंगाल ऐसा राज्य है जहां कुछ भी हो सकता है। वहां VIP कल्चर चरम पर है।”
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री खुद ममता बनर्जी हैं, इसलिए कोलकाता में हुई अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की है। साथ ही उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी की भी मांग की।
‘मेसी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा’
असम CM ने कहा कि लियोनेल मेसी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं, लेकिन बंगाल में जिस तरह से यह आयोजन किया गया, वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में आम लोगों पर हर दिन अत्याचार हो रहा है और सरकार को आत्ममंथन करने की जरूरत है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। फैंस ने हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदे थे, लेकिन मेसी की करीब 20 मिनट की मौजूदगी के दौरान उन्हें अधिकारियों और नेताओं ने घेर रखा। इस कारण आम दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल सकी।
मेसी के जाते ही भड़का गुस्सा
मेसी के स्टेडियम से जाते ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कुर्सियां तोड़ दीं और प्लास्टिक की बोतलें मैदान में फेंकने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
इवेंट ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार
घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जानकारी दी कि मेसी इवेंट के आयोजनकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
फिलहाल, मेसी इवेंट में हुए बवाल ने बंगाल की राजनीति को गरमा दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
