सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025)में कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
यह शतक पडिक्कल के टी-20 करियर का चौथा और मौजूदा सीजन का पहला शतक है।
ऐसी रही पडिक्कल की विस्फोटक पारी
कर्नाटक का पहला विकेट 69 रन पर गिरा, जिसके बाद पडिक्कल क्रीज पर पहुंचे।
टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 130 पर तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन इसी कठिन स्थिति में पडिक्कल ने मोर्चा संभाला।
समर्थ के साथ चौथे विकेट पर 115 रन की नाबाद साझेदारी
पडिक्कल 46 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद लौटे
उनकी पारी में 10 शानदार चौके और 5 विशाल छक्के शामिल रहे
स्ट्राइक रेट 220 से ऊपर रहा, जिसने टीम को 200 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
उनकी यह पारी विरोधी गेंदबाजों के लिए किसी तूफान से कम नहीं थी।
टी-20 करियर में पडिक्कल के आंकड़े
देवदत्त पडिक्कल टी-20 क्रिकेट में लगातार प्रभाव छोड़ते आए हैं।
उनके T20 करियर के कुछ प्रमुख आंकड़े:
112 मैच, 112 पारियां
3,200+ रन
4 शतक और 19 अर्धशतक
सर्वाधिक स्कोर: 124*
स्ट्राइक रेट और निरंतरता ने उन्हें T20 स्पेशलिस्ट बनाया है
IPL में भी दमदार प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर की तरह एंकर्स और अटैकर्स की श्रेणी में गिने जाने वाले पडिक्कल का IPL रिकॉर्ड भी मजबूत है:
74 मैच
1,806 रन
औसत: 25.43
स्ट्राइक रेट: 126.29
1 शतक शामिल
IPL में उन्होंने कई बार उच्चस्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार पारी खेल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
