IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा। टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की हार के बाद टीम इंडिया नई ऊर्जा और नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।
सबसे बड़ी बात—लंबे समय बाद घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ वनडे में खेलते दिखेंगे। हालांकि, चोट के कारण शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सीरीज से बाहर हैं, जिससे प्लेइंग 11 में कई अहम बदलाव लगभग तय हैं।
रोहित शर्मा कौन करेंगे ओपन? यशस्वी, ऋतुराज या तिलक?
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के साथ इस मैच में नया ओपनिंग पार्टनर नजर आएगा।
इस रेस में सबसे आगे नाम है—
यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के अटैकिंग ओपनर
घरेलू और इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर्स में शानदार फॉर्म
रोहित के नैचुरल एग्रेसिव पार्टनर लगते हैं
ऋतुराज गायकवाड़
दो साल बाद वनडे में वापसी
6 मैचों में सिर्फ 115 रन (औसत 19.17)
तकनीकी रूप से मजबूत, लेकिन फॉर्म उतना प्रभावी नहीं
तिलक वर्मा (बैकअप विकल्प)
मिडिल ऑर्डर का ऑप्शन
जरूरत पड़ने पर ओपन करा सकते हैं, लेकिन संभावना कम
टीम मैनेजमेंट यशस्वी पर दांव लगा सकता है, क्योंकि वे फॉर्म में हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं।
IND vs SA Head to Head रिकॉर्ड
कुल वनडे – 58
भारत जीता – 27
दक्षिण अफ्रीका जीता – 30
बेनतीजा – 1
भारत में मुकाबले:
कुल मैच – 24
भारत जीता – 14
दक्षिण अफ्रीका जीता – 10
घरेलू सरजमीं पर भारत का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है, इसलिए यह सीरीज भी बेहद रोमांचक रहने वाली है।
भारत में वनडे सीरीज रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक भारत में 7 वनडे सीरीज खेली गई हैं—
भारत जीता – 5 सीरीज
साउथ अफ्रीका – 1 सीरीज (2015)
एक सीरीज ड्रॉ
भारत का दबदबा साफ नजर आता है।
IND vs SA 1st ODI: भारत की संभावित Playing 11
ओपनिंग
रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल / ऋतुराज गायकवाड़
मिडिल ऑर्डर
नंबर 3 – विराट कोहली
नंबर 4 – ऋषभ पंत (यदि फिट; नहीं तो ऋतुराज)
नंबर 5 – नीतीश कुमार रेड्डी (पेस ऑलराउंडर)
लोअर मिडिल और ऑलराउंडर
नंबर 6 – KL राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
वॉशिंगटन सुंदर
स्पिन + पेस अटैक
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
हर्षित राणा
भारत की संभावित प्लेइंग XI
भारत:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश रेड्डी, KL राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
South Africa की संभावित Playing 11
साउथ अफ्रीका:
क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन/टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जकी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी/नांद्रे बर्गर।
