हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है। उनके जाने से एक सुनहरा अध्याय मानो थम-सा गया। मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर प्रार्थना सभाएं रखी गईं, जहां परिवार, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और करीबी दोस्त नम आंखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सनी देओल ने आयोजित की पहली प्रार्थना सभा
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, और कई बड़े कलाकार पहुंचे।
लेकिन इस सभा में हेमा मालिनी, ईशा देओल और आहना देओल के न आने से सोशल मीडिया पर कई सवाल उठे।
लोग इसे पारिवारिक मतभेद से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि सनी देओल ने हेमा और बेटियों को निमंत्रण नहीं दिया।
हेमा मालिनी ने रखी अलग शोक सभा
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने जुहू स्थित अपने आवास पर अलग से प्रार्थना सभा आयोजित की।
शाम के समय कई हस्तियां वहां पहुंचीं, जिनमें सुनीता आहूजा, महिमा चौधरी, और ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी भी शामिल थे।
हालांकि, हेमा मालिनी की इस सभा को लेकर कोई औपचारिक निमंत्रण या आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह विषय काफी चर्चा में है।
