बिलासपुर। 4 नवंबर को गतौरा सेक्शन में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे ने अब कड़ा कदम उठाया है। कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू ट्रेन की टक्कर सामने चल रही मालगाड़ी से हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में मुख्य पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्री घायल हुए थे।
जांच आगे बढ़ते ही रेलवे ने मेमू ट्रेन की असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज को सस्पेंड कर दिया है। यह निलंबन सीआरएस (Commissioner of Railway Safety) की जांच पूरी होने तक जारी रहेगा। हादसे में रश्मि राज भी गंभीर रूप से घायल हुई थीं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जांच तेज, एक वरिष्ठ अधिकारी को जबरन छुट्टी पर भेजा गया
रेलवे विभाग ने हादसे की जांच के लिए एक विशेष कमेटी बनाई है, जबकि सीआरएस की जांच भी लगातार जारी है।
इसी बीच एक और बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे ने
डीओपी (DOP) एम आलम को जबरन छुट्टी पर भेज दिया
एम आलम ने ही मेमू ट्रेन के ऑपरेशन में लोको पायलट की ड्यूटी तय की थी
उनकी जगह अब टीआरडी विवेक कुमार को इस पद पर नियुक्त किया गया है
