पटना। बिहार की राजनीति आज एक बड़े मोड़ से गुजरी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। इसके साथ ही मौजूदा विधानसभा को भंग करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आगे बढ़ गई है। अनुमान है कि 19 नवंबर को बिहार विधानसभा भंग कर दी जाएगी, जिसके बाद नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सरकार गठन की औपचारिकताएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा की अवधि समाप्त होते ही राज्यपाल NDA को नई सरकार बनाने का आमंत्रण दे सकते हैं।
इधर भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक बुला ली है, जिसमें नए नेता के चयन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके बाद NDA की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री पद का नाम तय किया जाएगा।
नीतीश कुमार का राजभवन जाकर इस्तीफ़ा देना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार गठन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और नई सरकार को लेकर बड़ी घोषणा किसी भी समय हो सकती है। अगले 48 घंटे बिहार की राजनीति के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।
