रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जोरा मेन रोड स्थित मैदान में एक बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। छात्र मूल रूप से कृष्णा वाटिका बोईरदादर (रायगढ़) का रहने वाला है और फिलहाल आशयाना फेस-02, अवंति विहार, विजय नगर चौक में रहकर आरआईटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।
रात 11 बजे किडनैप कर ले गए
पीड़ित के अनुसार घटना 16 नवंबर 2025 की रात करीब 11 बजे की है। वह अपने दो दोस्तों के साथ व्हीआईपी रोड स्थित एफलांज क्लब में पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उसका पुराना परिचित काव्य टंडन फोन पर लोकेशन पूछता है। कुछ देर बाद काव्य टंडन अपने साथी अनुराग के साथ स्कूटी पर क्लब के बाहर पहुंचा और पीड़ित को जबरदस्ती साथ ले गया।
बेबीलोन होटल के पास मारपीट और जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी छात्र को बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के पास ले गए और किसी पुराने विवाद को लेकर उससे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का दावा है कि दोनों ने उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिसमें उसके सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं।
ब्रेज़ा कार में उठा ले गए, जोरा मैदान में सामूहिक हमला
पीड़ित के अनुसार तभी मामले ने और गंभीर रूप ले लिया। मौके पर वंश तोरकिया, ट्विंकल यादव और उनके साथी ब्रेज़ा कार से पहुंचे। सभी ने एक राय होकर छात्र को कार में बैठाया और सीधे जोरा मेन रोड मैदान ले गए।
यहां पहुंचते ही सभी आरोपियों ने सामूहिक रूप से उसकी पिटाई शुरू कर दी। लात, घूंसों और हाथ-मुक्कों से उसे बेरहमी से पीटा गया। किसी तरह छात्र वहां से निकलकर तेलीबांधा थाने पहुंचा और पूरी घटना दर्ज कराई।
गंभीर चोटें और हत्या की नीयत का शक
पीड़ित ने बताया कि उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसने आशंका जताई है कि आरोपी उसे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाना या जान मारना चाहते थे।
5 नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों—
काव्य टंडन
अनुराग
वंश तोरकिया
ट्विंकल यादव
और अन्य साथियों
के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है।
पुलिस जांच में CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे
पुलिस अब एफलांज क्लब, बेबीलोन होटल और जोरा मैदान के आसपास मौजूद सभी CCTV फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की गतिविधियों की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
