बॉलीवुड के पसंदीदा कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है।
15 नवंबर को अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों माता-पिता बन गए हैं। इस खास मौके पर उनके घर नन्ही बेटी का जन्म हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की।
फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और दोनों को बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।
शादी की सालगिरह पर मिला जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा
राजकुमार और पत्रलेखा की सालगिरह का दिन इस बार उनके लिए बेहद यादगार बन गया।
सुबह-सुबह दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके घर एक प्यारी सी बेटी का आगमन हुआ है।
उन्होंने लिखा कि—
“भगवान ने हमारी चौथी सालगिरह पर हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।”
हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी माता-पिता बने थे, ऐसे में लगातार कई स्टार कपल्स के लिए यह साल खुशियों से भरा रहा है।
“हम सातवें आसमान पर हैं” – इंस्टा पोस्ट में झलकी खुशी
अपने पोस्टर में इस कपल ने लिखा—
“हम सातवें आसमान पर हैं… भगवान ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। यह हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है।”
15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने अपने चार साल पूरे होने के साथ ही पैरेंटहुड का सफर भी शुरू कर दिया है।
जुलाई 2024 में ही राजकुमार राव ने पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबरों पर मुहर लगाई थी और कहा था कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
कब शुरू हुई थी राजकुमार–पत्रलेखा की प्रेम कहानी?
राजकुमार ने पहली बार पत्रलेखा को एक विज्ञापन में देखा था।
वहीं पत्रलेखा ने राजकुमार को फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ में नोटिस किया था।
शुरुआत में पत्रलेखा को राजकुमार ज्यादा पसंद नहीं आए थे, लेकिन समय ने सब बदल दिया।
साल 2014 में फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ पर साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए।
कई सालों की डेटिंग के बाद 15 नवंबर 2021 को दोनों ने शादी कर ली।
आज दोनों अपनी बेटी के जन्म के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं।
