World Cup फाइनल में आस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीता,लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को तब बड़ी खरी खोटी सुननी पड़ी जब उनके एक खिलाड़ी ने World Cup की ट्रॉफी पर पैर रखकर अपनी फोटो खिंचवाई थी।
टीम के ड्रेसिंग रूम से मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की एक तस्वीर वायरल होते ही सुर्खियों में छा गई, जिसमें वे ट्रॉफी पर पैर रखे बैठे दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होते ही खूब बवाल भी मचा,सभी ने खिलाड़ी को ट्रॉफी की इज्जत करने की सलाह दी।
वहीं, World Cup 2023 में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी इस मामले पर बयान सामने आया था, जिसमें शमी ने कहा था कि मार्श को ऐसा करते देख वे इससे आहत हैं। जिसके बाद अब 11 दिन बाद मार्श ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
घटना पर क्या बोले मिचेल मार्श?(What did Mitchell Marsh say on the incident?)
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से हुए बातचीत में ऑलराउंडर ने कहा कि वैसे कर उनका इरादा ट्रॉफी को अपमानित करना नहीं था। मार्श ने कहा कि, ‘ उस तस्वीर में जाहिर तौर पर किसी के अपमान का कोई इरादा नहीं था। इस बारे में मैंने इतना ज्यादा नहीं सोचा है। सोशल मीडिया पर मैंने ये ज्यादा नहीं देखा है। हां हर कोई मुझे ये जरूर बताता है कि ये मामला थोड़ा बिगड़ चुका है और इस पर अब बातचीत भी बंद हो गई है।उस तस्वीर में हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं था।
फिलहाल भारत दौरे पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम
IND vs AUS की टी20 सीरीज से मार्श(Mitchell Marsh) को आराम दिया गया था, लेकिन World Cup का हिस्सा रहे स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा आदि खिलाड़ी विजेता सीरीज के लिए रुके।
हालांकि,तीसरे टी20 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने World Cup का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है। इसके बाद चौथे और पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की एक पूरी नई टीम नजर आएगी।
फिलहाल जारी सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और चौथा टी20 आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा। शुरुआती दो टी20 मैच में भारत ने बाजी मारा था, जबकि तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल के आतिशी शतक ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला सीरीज में वापसी कराई।