रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चल रही खींचतान के बीच सियासत गरमा गई है। कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों के बाद अब रायपुर उत्तर के कांग्रेस विधायक पुरंदर मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि अगर बृहस्पत सिंह कांग्रेस में परेशान हैं, तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं, क्योंकि बीजेपी “बड़े दिल वाली पार्टी” है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा आदिवासी नेताओं का अपमान हुआ है। पहले अमरजीत भगत का माइक छीना गया था और अब बृहस्पत सिंह को अपशब्द कहे जा रहे हैं।
मिश्रा ने कहा, “कांग्रेस का कल्चर हमेशा से आदिवासियों को बेइज्जत करने वाला रहा है। यही वजह है कि न लोकसभा में, न विधानसभा में कांग्रेस कहीं दिख रही है।” उन्होंने व्यंग्य में कहा, “बीजेपी में आएं, हमारी पार्टी विशाल हृदय वाली है — समुद्र में एक लोटा पानी आ जाए या चला जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता।”
