बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दरअसल, कनाडा में हुए एक इवेंट में माधुरी के देर से पहुंचने की वजह से फैंस नाराज़ हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्या है पूरा मामला
माधुरी दीक्षित हाल ही में अपने कनाडा टूर पर थीं। वहां एक इवेंट में उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करना था। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री करीब 3 घंटे की देरी से पहुंचीं। इस वजह से दर्शक काफी देर तक इंतजार करते रहे और माहौल बिगड़ गया।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा –
“अगर मैं आपको सलाह दूं, तो माधुरी के टूर में मत जाइए… अपना पैसा बचाइए। यह शो पूरी तरह अव्यवस्थित और समय की बर्बादी है।”
फैंस ने जताई नाराज़गी
कई यूजर्स ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा –
“ये सबसे घटिया शो था। दर्शकों के समय की कोई कीमत नहीं। 3 घंटे लेट और फिर बेकार बातें!”
कई लोगों ने तो आयोजकों से टिकट रिफंड की मांग भी कर डाली।
पहले भी हो चुका है ऐसा
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में नेहा कक्कड़ को भी मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
