Telangana Student Shot Dead in Dallas: अमेरिका के डलास (Dallas) शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद के एलबी नगर के रहने वाले छात्र पोले चंद्रशेखर (Pole Chandrashekhar) की वहां अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 27 वर्षीय चंद्रशेखर अमेरिका में उच्च शिक्षा (Higher Studies) के लिए गया था और पढ़ाई के साथ गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम जॉब (Part-time Job at Gas Station) कर रहा था।
सुबह-सुबह डलास में हुई वारदात
घटना शुक्रवार (3 अक्टूबर 2025) सुबह की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लुटेरे स्टेशन में घुसे और लूटपाट के दौरान फायरिंग कर दी। चंद्रशेखर को सीने में दो गोलियां लगीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
डलास पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और जांच जारी है। हालांकि, इस दर्दनाक खबर से परिवार और पूरा इलाका सदमे में है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घर में मातम पसरा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल, और पिता दीवार से टिककर खामोश बैठे हैं। पड़ोसी चंद्रशेखर को मेहनती, संस्कारी और सपनों से भरा युवक बता रहे हैं। उसने हैदराबाद के एक कॉलेज से बैचलर इन डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री ली थी और हाल ही में अमेरिका गया था ताकि अपने भविष्य को संवार सके।
तेलंगाना BRS विधायक हरिश राव ने जताया दुख
BRS विधायक हरिश राव (Harish Rao) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा —
“एलबी नगर के दलित छात्र चंद्रशेखर का निधन अत्यंत दुखद है। वह BDS पूरा करने के बाद अमेरिका में उच्च शिक्षा के लिए गए थे, जहां सुबह-सुबह दुष्टों की गोलीबारी में उनकी जान चली गई। माता-पिता के सपने चकनाचूर हो गए। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
उन्होंने तेलंगाना सरकार से आग्रह किया कि विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास के साथ समन्वय कर शव को जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए।
भारतीय दूतावास ने दिया सहायता का आश्वासन
भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ह्यूस्टन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि विदेश में पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों को सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि ऐसे हादसे टाले जा सकें।
