Mohanlal Dadasaheb Phalke Award: भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किए जाने की घोषणा हो चुकी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 20 सितंबर को इसकी जानकारी दी। इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने मोहनलाल को बधाई दी।
अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा- आप इस सम्मान के हकदार हैं
अमिताभ ने एक्स (Twitter) पर लिखा-
“मोहनलाल जी, मुझे बेहद खुशी है कि आपको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला है। आप इस सम्मान के हर तरह से हकदार हैं। मैं आपके काम और कला का बड़ा फैन हूं। जिस सहजता से आप गहरी भावनाओं को पर्दे पर उतारते हैं, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।”
उन्होंने आगे लिखा कि आने वाले सालों में भी वह मोहनलाल के बेहतरीन काम को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
जूनियर एनटीआर ने भी दी बधाई
फिल्म जनता गैराज में मोहनलाल के साथ काम कर चुके जूनियर एनटीआर ने लिखा-
“प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर महान मोहनलाल सर को हार्दिक बधाई। आप भारतीय सिनेमा के सच्चे प्रतीक हैं।”
अमिताभ और मोहनलाल साथ में कर चुके हैं फिल्में
2010 की मलयालम वॉर फिल्म कांधार में दोनों कलाकार नजर आए थे।
2007 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म आग में भी अमिताभ और मोहनलाल साथ दिखे थे।
हालांकि दोनों फिल्मों को दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
मोहनलाल का शानदार करियर
5 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
9 राज्य अवॉर्ड
पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मान
400 से ज्यादा फिल्मों में काम
मोहनलाल पिछले 45 सालों से मलयालम सिनेमा में सक्रिय हैं। अब उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (23 सितंबर 2025) में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Mohanlal Dadasaheb Phalke Award)दिया जाएगा।
