Bihar unemployment allowance: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक पास युवक-युवतियों को 1,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा।
किन्हें मिलेगा फायदा?
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह भत्ता उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो:
स्नातक (BA, B.Sc, B.Com आदि) पास हों।
फिलहाल किसी कॉलेज या संस्था में अध्ययनरत न हों।
नौकरी की तलाश कर रहे हों।
कोई स्वरोजगार न कर रहे हों।
सिर्फ 2 साल तक मिलेगा भत्ता
नीतीश कुमार ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के तहत स्नातक बेरोजगारों को अधिकतम 2 वर्षों तक यह भत्ता मिलेगा। इस दौरान प्रति माह 1,000 रुपये युवाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
इस राशि का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्किल ट्रेनिंग के लिए किया जा सकेगा।
इंटर पास से लेकर स्नातक तक बढ़ा लाभ
अभी तक इस योजना का लाभ केवल इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलता था। लेकिन अब कला, विज्ञान और वाणिज्य स्नातक पास बेरोजगारों को भी इस योजना से जोड़ दिया गया है।
बिहार में चुनावी तोहफों की बरसात
2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार लगातार नए ऐलान कर रहे हैं। अब तक वे 11 बड़े फैसले ले चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:
सरकारी नौकरी में आवेदन शुल्क खत्म करना।
उद्यमियों को मुफ्त जमीन देना।
125 यूनिट मुफ्त बिजली।
शिक्षकों की भर्ती में स्थानीयों को प्राथमिकता।
1 करोड़ रोजगार का वादा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये फैसले आगामी चुनावों को देखते हुए मतदाताओं को लुभाने की रणनीति का हिस्सा हैं।
