सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। लगातार हो रही बहस और टकराव के बीच आखिरकार घर को नया कप्तान मिल गया है। अभिनेता अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने आवेज दरबार और अमाल मलिक के साथ तीखी झड़प के बाद कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर की कमान अपने हाथों में ले ली।
कैप्टेंसी टास्क में छाया ड्रामा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक ने आवेज दरबार का रास्ता रोकते हुए जोरदार धक्का-मुक्की की। इस दौरान माहौल इतना गरमा गया कि अमाल मलिक ने भी अभिषेक पर सीधा सवाल दाग दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई।
आक्रामक अंदाज में दिखे अभिषेक बजाज
कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक बजाज का आक्रामक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर फैंस लगातार उनके समर्थन में पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने भी प्रोमो साझा करते हुए लिखा, “बिग बॉस के नए टास्क में घरवालों के बीच हुई तकरार! क्या होगा इसका अंजाम?”
कब और कहां देखें ‘बिग बॉस 19’?
‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर हर रोज जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे स्ट्रीम होता है। वहीं, टीवी दर्शकों के लिए यह शो कलर्स TV पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाता है।
