Pakistan Viral Kid Death: आज के सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी व्यक्ति बहुत जल्दी वायरल हो जाता है। बस एक वीडियो या मजेदार डायलॉग की वजह से कोई भी एक्टर, बच्चा या आम आदमी रातों-रात पॉपुलर बन सकता है। कुछ साल पहले पाकिस्तान का एक बच्चा अहमद शाह भी इसी तरह से फेमस हुआ था। अहमद शाह का “पीछे देखो पीछे” वाला मीम भारत में भी बहुत वायरल हुआ था। लोग उसे खूब पसंद करते थे।
लेकिन अब यह मासूम बच्चा दुखी नजर आ रहा है। वजह है, उसने अपने छोटे भाई को हमेशा के लिए खो दिया है। पहले वह हंसता मुस्कुराता था, लेकिन अब ग़म में डूबा हुआ है।
