रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद रमेश द्वितीया के मंझले बेटे आतिश चौहान पर गंभीर दुष्कर्म का आरोप लगते ही सनसनी फैल गई है। कोतरारोड थाना क्षेत्र में पीड़िता की लिखित शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 64 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आतिश चौहान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन विवाह का वादा करके लगातार टाल-मटोल करता रहा। जब पीड़िता ने धोखाधड़ी का आभास किया, तो उसने साहसपूर्वक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतरारोड थाना पुलिस ने आरोपी आतिश चौहान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
